Akash Deep का धमाकेदार पचासा! ओवल में रचा इतिहास

 

Akash Deep का धमाकेदार पचासा! ओवल में रचा इतिहास

अकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़कर पूरी भारतीय टीम को जश्न मनाने का शानदार मौका दिया है!

 https://x.com/ICC/status/1951607598039621728

दक्षिण लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन, अकाश दीप ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अटकिंसन को स्क्वायर लेग के ऊपर चौका मारते हुए उन्होंने अपना मेडन टेस्ट फिफ्टी पूरा किया और जोशीले अंदाज में अपने बल्ले को हवा में लहराया।

 

Aakash Deep ने "भारत" क्रेस्ट की ओर इशारा, पूरी टीम का प्यार

https://x.com/ICC/status/1951607598039621728

अकाश दीप ने फिफ्टी पूरा करते ही अपनी मुट्ठी हवा में लहराई और भारतीय जर्सी पर लगे क्रेस्ट की ओर इशारा किया। ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी साथी खिलाड़ी खड़े होकर उनका अभिवादन करने लगे। खासतौर पर शुबमन गिल हेलमेट पहनकर बालकनी की ओर भागे और जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। रविंद्र जडेजा ने हंसते हुए उन्हें हेलमेट उतारकर जश्न मनाने का इशारा किया, लेकिन अकाश दीप अपने सादे अंदाज में ही खुशी मना रहे थे। आकाशदीप के अर्धशतक से, गौतम गंभीर जैसे कोच के गंभीर चेहरे पर भी मुस्कान आ गई!

2011 के बाद, Aakashdeep बने पहले भारतीय नाइटवॉचमैन फिफ्टी

अकाश दीप 2011 के बाद पहले भारतीय नाइटवॉचमैन बने, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए। उनसे पहले पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 2011 में इसी ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। अकाश दीप ने न सिर्फ टीम को मुश्किल स्थिति में संभाला, बल्कि नंबर 4 की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया।

 

इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं

इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स (कप्तान और गेंदबाज) और क्रिस वोक्स (कंधे की चोट) के बिना संघर्ष कर रही है। अकाश दीप की इस पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचने में मदद भी किया है.

 

सोशल मीडिया पर #AkashDeep ट्रेंड कर रहा है।

https://x.com/wittybinod/status/1951607653496406200

हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी आकशदीप के पारी की तारीफ कर रहे हैं।

"नाइटवॉचमैन ने दिखाया कि वह कोहली और सचिन नहीं है, पर धमाकेदार बल्लेबाज जरूर कर सकते हैं जब भीं टीम इंडिया को उनकी जरुरत पड़े एक फैन का ट्वीट।

 

ind vs eng 5th test अब आगे क्या?

भारत की टीम अब इंग्लैंड पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। क्या अकाश दीप की यह यादगार पारी भारत को मैच में एक बढ़ी बढ़त दिलाने में कामयाब हो पाएगी?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने