मोहम्मद सिराज का कमाल! 5 टेस्ट, 150 से ज्यादा ओवर, 10 से ज्यादा विकेट – वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट का असली योद्धा बन चुके हैं. क्योंकि जहाँ पे पूरी दुनिया टी20 की चकाचौंध में खोई है, वही पे मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में चमक रहे हैं! मैच में भले ही फोकस टीम इंडिया के प्रदर्शन पर हो, लेकिन जो खिलाड़ी दिल जीत रहा है, वो हैं मोहम्मद सिराज।
| Siraj |
सिराज ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। वह भारत के केवल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने तीन बार विदेश में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली हो और हर मुकाबले में टीम का नेतृत्व किया हो और हर बार 10 या उससे ज्यादा विकेट झटके हो. आज के T20 के दौर में जब एक तेज़ गेंदबाज़ 4 ओवर के स्पेल के बाद इंजर्ड हो जाते हैं, वही सिराज का हर टेस्ट में 30-40 ओवर गेंदबाज़ी करना वाकई में बेमिसाल है और गजब का स्टैमिना का सबूत भी है।
सिराज ने रचा इतिहास!
15वें भारतीय पेसर बने जिनके नाम 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं, हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ा, अब दिग्गजों की लिस्ट में, साथ ही सिराज डेब्यू के बाद से दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं विदेशी टेस्ट विकेटों के मामले में, जसप्रीत बुमराह के बाद, सबसे ज्यादा विदेशी टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं.
सिराज का 'GT' हेडबैंड के पीछे क्या कहानी?
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखरी मुकाबले के दुसरे दिन मैच में सिराज ने जो हेडबैंड पहना था, उस पर "GT" लिखा था। फैंस सोच में पड़ गए, लेकिन असल वजह ने सबका दिल छू लिया इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज़ ग्राहम थॉर्प (Graham Thorpe) की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए सिराज ने यह हेडबैंड पहनकर इंग्लैंड के फैन्स का दिल जीतने में भी कामयाब रहे है. क्योंकि ऐसी श्रद्धांजलि हर खिलाड़ी नहीं देता... यही तो बनाता है DSP सिराज को खास.
सिराज की फिटनेस की मिसाल 200 से ज्याद ओवर, नो इंजरी!
एक ओर जहाँ टी20 के लीजेंड्स गेंदबाज़ हो चाहे बल्लेबाज़ हो 4 ओवर में थक जाते हैं, तो दूसरी तरफ सिराज 5 टेस्ट खेलकर और 150 से ज्यादा ओवर की गेंदबाज़ी कर चुके हैं वो भी बिना ब्रेक, बिना चोट खाए, ऐसे खिलाड़ी को सिर्फ तेज़ गेंदबाज़ नहीं... भारत का रियल DSP कहा जाना चाहिए! क्या बात है, कमाल. बेमिसाल और लाजवाब हो तुम सिराज.
सिराज = टेस्ट क्रिकेट का टाइगर
जब जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर थे, तब सिराज ने गेंदबाज़ी की कमान संभाली और दिखा दिया कि वो सिर्फ सपोर्टिंग बॉलर नहीं, बल्कि एक लीडर भी हैं गो अन्य गेंदबाजों को एक राह दिखा सकते हैं की गेंदबाज़ी ऐसे करते हैं बिना दर्द के बिना थके बिना चोट खाए!
मोहम्मद सिराज की कहानी सिर्फ आंकड़ों की नहीं, जज्बे की है। गली क्रिकेट से लंदन के लॉर्ड्स और ओवल तक यह सफर दिखाता है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी मुकाम बड़ा नहीं। और सब कुछ हासिल किया जा सकता है आज का टेस्ट क्रिकेट मैच सिराज जैसे खिलाड़ियों की वजह से खास है, जो टेस्ट क्रिकेट की आत्मा को जिंदा रखे हुए हैं।
आप मोहम्मद सिराज के इस तरह बिना थके और लाजवाब गेंदबाज़ी के बारे में क्या कहना चाहते हैं जरुर कमेंट बाक्स में अपना जवाब दें. जय हिन्द